सीतापुर के गोंदलामऊ सीएचसी के निरीक्षण पर आए स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने मुलायम सिंह द्वारा आजम खां का बचाव करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आजम खां समाजवादी पार्टी के जमीनी नेता हैं और मुलायम सिंह के साथ एक पार्टी में हैं। ऐसे में नेता जी का आजम का बचाव करना स्वभाविक है। आजम खां मुलायम सिंह के खास भी हैं इसलिए उनका बचाव करना अपनी जगह सही भी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि मुलायम सिंह पार्टी में जैसे चाहे वैसे आजम का बचाव कर सकते हैं लेकिन सरकारी कागज के हिसाब से ही मुकदमा दर्ज किया गया है। वे कागज हमने भी देखें है उनसे ये साफ पता चलता है कि आजम खां ने जमीन के कई घोटाले किए हैं। आजम ने सरकारी जमीन को विश्वविद्यायल के अंदर डाल दिया है और अपने निजी प्रयोग में भी लाएं हैं। ऐसे में जो भी मुकदमा दायर किया गया है वह सबूत के अधार के पर ही दायर किया गया है। वहां के एसडीएम और रेवन्यू ने दस्तावेज निकाल कर दिए हैं।