भारी बारिश से मुम्बई में तबाही : मीठी नदी लाल के निशान पार, 1300 लोग सुरक्षित पहुंचाए गए

लोकल सेवा ठप, दादर में स्वामीनारायण मंदिर समेत कई इलाके जलमग्र

मुम्बई : मुम्बई में भारी बारिश से मीठी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पोयसर नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। आस-पास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। क्रांतिनगर, दादर और परेल के निचले इलाकों में पानी भर गया है। क्रांतिनगर से 1300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। भारी बारिश की वजह से मुम्बई महानगर की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की तीनों सेवाएं ठप हैं। विरार में पटरी में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से सुबह से ही विरार-वसई लोकल सेवा ठप है।

नालासोपारा से विरार तक रेलवे पटरी जलमग्र हो गई है। मध्य रेलवे में ठाणे, कांजुरमार्ग से कुर्ला तक तथा किंग सर्कल माटुंगा, सायन में रेल पटरी जलमग्न है। मध्य रेलवे की लोकल सेवा पूरी तरह ठप हो गई है। नवी मुम्बई में भी जोरदार बारिश की वजह से हार्बर रेल सेवा ठप हो गई है। इससे सुबह काम पर गए मुम्बई वासियों को पटरी पर पैदल चलते हुए घर वापस आना पड़ रहा है। मुंबई में मीठी नदी व पोयसर नदी का जलस्तर बढ़ने से कई सोसाइटियों व झोपड़पट्टियों में बारिश का पानी घुस गया है। देवनार व चेंबूर में भगवान गणेश के मंडप भी जलमग्र हो गए हैं। एयहतियात के तौर पर गणेश मंडपों की बिजली काट दी गई है।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com