पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जारी बढ़ोतरी थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को लगातार 5वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में डीजल फिर 68 के पार पहुंच गया है.
सोमवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 76.36 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. मुंबई में यह 83.75 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. कोलकाता में 79.03 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है. चेन्नई में यह 79.25 के स्तर पर पहुंच गया है.
डीजल की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में एक लीटर 68.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. मुंबई में इसकी कीमत 72.23 रुपये प्रति लीटर हो गई है. कोलकाता में 70.62 और चेन्नई में 71.85 रुपये प्रति लीटर का पेट्रोल मिल रहा है.
इसलिए बढ़ रहे दाम:
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में जारी उथल-पुथल की वजह से घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं. इसके अलावा कमजोर रुपया भी इसकी एक वजह बन रहा है.
बता दें कि 5 दिन पहले 36 दिन बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए थे. इससे पहले ईंधन की कीमतें या तो घटीं या फिर ये स्थिर रहीं