जापानी ऑटोमाबाइल कंपनी होंडा ने भारत में एक ऐसी बाइक लॉन्च की है जिसके बारे में जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। दरअसल, यह दुनिया की पहली बाइक है जिसमें रिवर्स गियर दिया गया है। इस अनोखी बाइक की कीमत 26.85 लाख रुपए है। होंडा गोल्ड विंग नाम से लॉन्च हुई यह टुअरिंग बाइक है। इस बाइक को कंपनी ने इसी साल के ऑटो एक्सपो में पेश किया था।
देश में लॉन्च हो चुकी इस बाइक को चाहने वाले भी कम नहीं है और अब तक तीन लोगों को इस बाइक की डिलीवरी दी जा चुकी है। छह सिलेंडर और 1,832 सीसी के इंजन वाली यह बाइक हल्की है। ठोस अल्युमिनियम के दोहरे फ्रेम और एकतरफा प्रो-आर्म व स्विंग आर्म इसमें स्थिरता लाते हैं। बेहतरीन ग्रिप, एडजस्टेबल सीट और पैरों को गर्म रखने वाले सिस्टम की वजह से लंबे सर्द सफर में भी यह बेहतरीन टुअरिंग मोटरसाइकिल साबित होती है।
इस बाइक में गियर लिवर नहीं है। इसके गियर हैंडलबार पर लगे स्विच से कंट्रोल होते हैं और इसमें लगे डीसीटी से इसे वॉकिंग मोड के अलावा रिवर्स गियर में भी चलाया जा सकता है।
गोल्ड विंग में 80 वॉट की क्षमता वाले छह सराउंड साउंड स्पीकरों की मदद से सफर के दौरान आईपॉड, आईफोन या यूएसबी के इस्तेमाल से संगीत का आनंद उठाया जा सकता है।