Kolkata में एक और आतंकवादी पकड़ा गया

कोलकाता : महानगर पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक और आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम मोहम्मद अब्दुल कासिम (22) है। वह मूल रूप से बर्दवान जिले के मंगलकोट थाना अंतर्गत दुरमुट गांव का निवासी है। सोमवार सुबह उसे कोलकाता के कैनल ईस्ट रोड में स्थित गजनवी ब्रिज के पास पकड़ा गया। वह बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) का सक्रिय सदस्य है। सोमवार दोपहर उच्च न्यायालय में पेश किया गया जहां से 16 सितंबर तक के लिए एसटीएफ के रिमांड पर लिया गया है।
इस बाबत एसटीएफ के उपायुक्त शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि कोलकाता में इस आतंकी की मौजूदगी संबंधी पुख्ता सूचना एसटीएफ को मिली थी जिसके बाद सादी वर्दी में टीम उसे दबोचने की जुगत में लगी हुई थी। सुबह 10 बजे के करीब उसे गजनवी ब्रिज के पास घेरकर पकड़ा। पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि वह जेएमबी का सक्रिय सदस्य है और आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में लगा हुआ था। उसके पास के आतंकवाद से संबंधित कई चीजें बरामद हुई हैं। वह कोलकाता क्यों आया था, उसका क्या इरादा था, महानगर में उसके और भी साथी है या नहीं आदि के बारे में उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com