पोस्टकार्ड पर लिखकर बस यात्रियों से सीएम को भेजेंगे अपनी मांगें
लखनऊ : यूपी रोडवेज के निजीकरण के खिलाफ व अन्य मांगों को लेकर यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के सदस्यों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा घोषित आंदोलन के क्रम में सोमवार 2 सितम्बर को चारबाग बस स्टेशन पर परिवहन निगम के कर्मचारी बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों के माध्यम से संगठन की मात्र दो मांगें पोस्टकार्ड पर लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजेंगे। यह मांगें हैं— परिवहन निगम का निजीकरण बंद हो तथा निगम में वर्षो से कार्य कर रहे संविदा तथा संविदा कर्मचारी को नियमित किया जाये।
यूपी रोडवेड इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम सुबह 12 बजे किया जाएगा। 5 सितम्बर को उपरोक्त मांगों के संबंध में बाइक रैली निकालकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे। यह रैली चारबाग बस स्टेशन से सुबह 9:00 बजे से चलकर लाटूश रोड, कैसरबाग बस स्टेशन होते हुए जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचेगी।