भारत के विरोध में पगलाए पाकिस्तान के बुरे दिन खत्म होने की बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर मामले में पूरी दुनिया में कूटनीतिक रूप से हार चुका पाकिस्तान अब एक और दिक्कत का सामना कर रहा है. पाकिस्तान में परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम कर रहे लगभग 200 चीनी नागरिकों को डेंगू हो गया है. इन सबको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद पाकिस्तान सरकार में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, पाकिस्तान के मित्र देश चीन के नागरिक कराची के तटीय क्षेत्र हॉक्सबे के पास स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र में विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जांच में इन सभी चीनी नागरिकों को डेंगू संक्रमण से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि डेंगू की वजह से सिंध प्रांत में इसी साल करीब 1200 मामलों का पता चला है. इतना ही नहीं इनमें से छह लोगों की जानें भी जा चुकी हैं. हालांकि, इन सभी चीन नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज शुरू हो गया है.