बिग बॉस 13 में इस बार क्या नया होगा ये सवाल सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है. इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान खान पर शूट किया गया बिग बॉस 13 का नया प्रोमो रिलीज हो गया है. इस प्रोमो में सलमान खान, सुरभि ज्योति और करण वाही के साथ नजर आ रहे हैं.
कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर जारी किए गए वीडियो में सलमान खान कहते हुए नजर आते हैं कि इस बार सितारे बिग बॉस में खोलेंगे पिटारे. कुछ भागते-भागते करेंगे प्यार. शो के इस प्रोमो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा है, ‘हाई स्पीड धमाका और सेलेब्रिटीज के ग्लैमर का तड़का होगा इस सीजन में.’