टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी विवादित शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई बार सुर्खियों में रह चुकी हैं. लेकिन अब दलजीत अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. दलजीत से संबंधित इस नई खबर से उनके फैन्स को एक ओर जहां खुशी का एहसास होगा तो वहीं कुछ फैन्स को ये खबर निराश भी कर सकती है.
दरअसल, स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक दलजीत ने अपना टीवी शो ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ छोड़ दिया है. रिपोर्ट की मानें तो दलजीत टीवी के सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 13 में जाने की प्लानिंग कर रही हैं. इसके लिए दलजीत ने अपने शो को अलविदा कह दिया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दलजीत ने शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा के मेकर्स को अपने इस फैसले के बारे में भी बता दिया है और अब मेकर्स ने दलजीत के कैरेक्टर यानी अंतरा को निभाने के लिए दूसरी एक्ट्रेस की तलाश भी जारी कर दी है.