काबुल : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र परिषद से शिकायत की है और आरोप लगाया है कि यह पड़ोसी देश उसके शहरों पर लगातार गोलाबारी कर रहा है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। अफगानिस्तान का कहना है कि पाकिस्तान उसके सीमावर्ती शहरों पर लगातार गोलाबारी कर रहा है। इसके साथ ही वह इस पड़ोसी देश के खिलाफ सुरक्षा परिषद से समुचित कार्रवाई करने की अपील की है। विदित हो कि हाल में पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान की सीमा पर रॉकेट दागने की खबर आई थीं। पाकिस्तान की तरफ से ये रॉकेट अफगानिस्तान के कुनार प्रांत के क्षेत्र में दागे गए थे। संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान की राजदूत अदेला राज ने सुरक्षा परिषद को लिखे पत्र में कहा कि पाकिस्तानी सैनिक 19 अगस्त से 20 अगस्त के बीच शेल्टन जिले में 200 रॉकेट दागे। इन हमलों से संपत्तियों को नुकसान पहुंचा और स्थानीय आबादी का विस्थापन हुआ है। अफगान ने सुरक्षा परिषद से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।