पहले राहुल के बयान को बनाया था हथियार, अब कांग्रेस अध्यक्ष को बताया कनफ्यूज
इस्लामाबाद : राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को भारत का आंतरिक मामला बताया है और पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है। इसके बाद पाकिस्तान और हताश हो गया है, क्योंकि इससे पहले पड़ोसी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के बयान को हथियार बनाया था। राहुल गांधी ने ट्रवीट कर कहा, ‘मैं कई मुद्दों पर इस सरकार से असहमति रखता हूं। लेकिन, मैं एक चीज साफ कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आतंरिक मुद्दा है और पाकिस्तान या दुनिया के किसी देश के लिए इसमें दखल देने की कोई जगह नहीं है।’ इसके अलावा राहुल गांधी ने एक और ट्वीट कर कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में हिंसा पाकिस्तान प्रायोजित है जो पूरी दुनिया में आतंकवाद का समर्थन के रूप में कुख्यात है।’ समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने बयान पर ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी ‘कन्फ्यूज’ हैं।
राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पाकिस्तानी मंत्री चौधरी ने लिखा, ‘आपकी राजनीति की सबसे बड़ी दिक्कत है कि आप ‘कन्फ्यूज’ हैं, सच्चाई के करीब आइए और अपने ग्रेट ग्रेट ग्रैंडफादर की तरह खड़े होइए जो भारत में धर्मनिरपेक्षवाद के प्रतीक थे।’ फवाद चौधरी ने इसी ट्वीट में फैज अहमद फैज का एक शेर भी लिखा है। विदित हो कि चौधरी अक्सर ट्विटर के जरिए भारत के खिलाफ बयान जारी करते रहते हैं। कश्मीर मसले पर पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक बयान भी वे ही देते आए हैं। दरअसल, इससे पहले पिछले दिनों श्रीनगर हवाई अड्डे से वापस भेजे जाने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, ‘जम्मू-कश्मीर के लोगों की आजादी और नागरिक स्वतंत्रता पर अंकुश लगाए हुए है। 20 दिन हो चुके हैं। विपक्ष के नेताओं और प्रेस को प्रशासनिक क्रूरता और जम्मू-कश्मीर के लोगों पर किए जा रहे बर्बर बल प्रयोग का अहसास हुआ, जब हमने शनिवार को श्रीनगर जाने की कोशिश की।’ हालांकि ट्वीट के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक विडियो भी शेयर किया। इसमें दिख रहा है कि वह अधिकारियों को बताने का प्रयास कर रहे थे कि उन्हें राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आमंत्रण दिया था।