बौखलाहट की हद : पाकिस्तानी मंत्री की गीदड़भभकी, भारत के साथ जंग की तारीख बताई

इस्लामाबाद : जम्मू एवं कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद से पाकिस्तान युद्ध उनमाद से ग्रस्त हो गया है। कभी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री परमाणु युद्ध की परोक्ष धमकी देते हैं तो वह कभी लोगों से सड़क पर उतरने की अपील करते हैं। इस कड़ी में एक पाकिस्तानी मंत्री ने भारत के साथ जंग की भविष्यवाणी तक कर दी है। पाकिस्तानी समाचार चैनल ‘दुनिया टीवी’ के मुताबिक, बुधवार को एक सेमिनार में पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा कि वह अक्टूबर-नवंबर में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध होता देख रहे हैं, और आज यहां पर कौम को तैयार करने के लिए आए हैं। शेख रशीद ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना के पास जो हथियार हैं, वह दिखाने के लिए नहीं, बल्कि इस्तेमाल करने के लिए हैं। पाकिस्तानी मंत्री ने आगे कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र के सामने बार-बार इस मसले को उठाएंगे, वह एक बार फिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर  का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आखिरी दम तक कश्मीर के लिए लड़ता रहेगा। पाकिस्तान के एक पत्रकार ने रशीद के इस बयान का वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया है। विदित हो कि इससे पहले इस मंत्री ने कहा था कि अगर युद्ध हुआ तो भारतीय उपमहाद्वीप का नक्शा बदल जाएगा। दरअसल कुछ दिन पहले इसी तरह परमाणु हमले की धमकी देने पर लंदन दौरे के दौरान इनका अंडे से स्वागत हुआ था और कहा जाए तो एक तरह से इनकी पिटाई हुई थी।

ऐसा प्रतीत होता है कि पाकिस्तान को गुलाम कश्मीर हाथ से निकलने का डर सता रहा है, इसलिए कभी वह जंग की धमकी देता है तो कभी संयुक्त राष्ट्र के सामने गुहार लगाने की बात करता है। वह एक साथ अपना आतंकी और शांति के पुजारी वाला चेहरा दिखा रहा है। प्रधानमंत्री इमरान खान भी बेनकाब हो चुके हैं। उन्होंने भी परमाणु युद्ध की धमकी समय-समय पर देते रहे हैं। अब उन्होंने 30 अगस्त से हर जुम्मे को 12 से 12.30  बजे तक कश्मीर आवर आयोजित करने की अपील की है। इसके लिए उन्होंने अधिकाधिक संख्या में  हर वर्ग के लोगों से जुटने की अपील की है। इस दौरान पाकिस्तान और  कश्मीर का राष्ट्रगान बजाया जाएगा। वह दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि वह कश्मीरी हित के लिए यह सब कर रहे हैं, लेकिन असली मकसद गुलाम कश्मीर हाथ से निकलने का है जो उन्हें बेचैन किए हुए है। इमरान के आह्वान पर पूर्व क्रिकेटर जावेद मिया दाद के बाद शाहिद अफरीद भी गुलाम कश्मीर का दौरा करेंगे। अफरीदी कश्मीर पर पहले भी अनर्गल बयान दे चुके हैं। इन क्रिकेटरों को लगता है कि कहीं अगला प्रधानमंत्री बनने का नम्बर उनका ना हो।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com