सर्किल रेट 10 करोड़ प्रति एकड़ करने की मांग उठाई
नई दिल्ली : स्वराज इंडिया ने केजरीवाल सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए दिल्ली में किसानों की जमीन का सर्किल रेट 10 करोड़ रुपए प्रति एकड़ करने की मांग की है। स्वराज इंडिया ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। स्वराज इंडिया दिल्ली देहात मोर्चा ने रविवार को यहां एक बैठक में किसानों से रायशुमारी करने के आधार पर यह मांग की है। किसानों के अनुसार दिल्ली में पिछले 15 वर्ष से सर्किल रेट नही बढ़ाया गया है। 2005 में 53 लाख प्रति एकड सर्किल रेट दिल्ली सरकार ने लागू किया था, जो आज भी लागू है। बाजार भाव से कई गुना अधिक दर पर सब रजिस्ट्रार कार्यालय कापसहेड़ा में दिल्ली देहात के क्षेत्र की जमीन की रजिस्ट्री लगातार हो रही है। बाजार भाव और सर्किल रेट मे बड़े अंतर के कारण सरकार को भारी मात्रा में राजस्व का नुकसान हो रहा है। मोर्चा के उपाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बवाना विधानसभा के उपचुनाव में सर्किल रेट को 10 करोड़ रुपये प्रति एकड़ करने का वादा किया था जो अभी तक पूरा नही हुआ। इससे लगता है कि सरकार और बिल्डर्स के बीच मिलीभगत चल रही है। अगर किसानों की मांग मानी नहीं गई तो आंदोलन किया जाएगा।