देश के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता रहे अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है. विपक्षी नेताओं ने भी उनके जाने को क्षति करार दिया. यूपी के तमाम बड़े नेताओं ने भी जेटली के निधन को दुखद बताया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया- देश के प्रख्यात विधिवेत्ता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. जेटली जी छात्र जीवन में ही भाजपा से जुड़े, आपातकाल के ख़िलाफ़ आवाज मुखर की एवं आजीवन सकारात्मक राजनीति के साथ माँ भारती की सेवा करते रहे. श्री अरुण जेटली जी का जाना देश और समाज की अपूरणीय क्षति