पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से सीबीआई की पूछताछ जारी है. पूछताछ में कुछ और अहम खुलासे हो सकते हैं. इस बीच सीबीआई सूत्रों के हवाले से खबर है कि पूछताछ के दौरान चिदंबरम ने नौकरशाहों पर ठीकरा फोड़ा है. सूत्रों के मुताबिक चिदंबरम ने पूछताछ में कहा, ”मेरे नीचे अफआईपीबी डिविजन थी जिसमें लगभग 7-8 आईएएस अधिकारी थे, वो सभी अपने काम मे बेहद निपुण थे. वही लोग सारी फाइले देखते थे, मेरे पास इतना टाइम नहीं होता था कि मै सारी फाइले पढ सकूं. मैं उनकी सिफारिशों पर विचार करता था.”
चिदंबरम ने कहा कि अगर कोई गलती हुई है तो अधिकारी जानें. माना जा रहा है कि चिदंबरम के इस बयान के बाद कुछ अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. कुछ अधिकारियों को पूछताछ के लिए भी बुलाया जा सकता है. तथ्य मिलने पर अधिकारियों को गिरफ्तारी भी हो सकती है. इसी के साथ खबर है कि चिदंबरम अपने परिवार से मुलाकात के दौरान भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की मेहमान नवाजी में हूं. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान चिदंबरम जांच एजेंसियों पर भी भड़के.