भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने मिग 21 जेट दोबारा उड़ाना शुरू कर दिया है. वर्तमान फाइटर कॉकपिट में करीब छह महीने बाद दोबारा लौटे हैं. सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभिनंदन वर्तमान ने दोबारा मिग 21 उड़ाना शुरू कर दिया है.
अभिनंदन वर्तमान अभी राजस्थान में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर सेवा दे रहे थे. अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानित किया गया था. पाकिस्तान की सीमा में एफ-16 विमान को गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने एक बार फिर मिग-21 फाइटर प्लेन उड़ाया. एक मेडिकल बोर्ड ने उनके फ्लाइंग ड्यूटी पर लौटने का रास्ता साफ कर दिया था.