कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के कार्यक्रम में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी. राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस देशभर में कार्यक्रम आयोजित कर रही है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती का यह कार्यक्रम केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इसमें सोनिया गांधी देशभर से आए नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी.
इस कार्यक्रम के साथ राजीव@75 इवेंट सीरीज की शुरुआत हो जाएगी और ऐसे ही कार्यक्रम देशभर के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किए जाएंगे. इस इवेंट में राजीव गांधी के जीवन से जुड़ी यादों को वीडियो-ऑडियो के जरिए प्रस्तुत किया जाएगा. इसमें पेंटिंग और डिजिटल डिस्प्ले भी शामिल है. पूरे देश में कांग्रेस राजीव@75 के तहत इवेंट आयोजित करेगी.