पी. चिदंबरम का परिवार घोषित रूप से करीब 175 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक है. हालांकि, जांच एजेंसियों का आरोप है कि उनकी वास्तविक संपत्ति इससे कई गुना ज्यादा है. पी. चिदंबरम पर INX मीडिया को फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड से गैरकानूनी रूप से स्वीकृति दिलाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है. ये मामला 2007 का है, जब चिदंबरम देश के वित्त मंत्री के पद पर थे.
राज्यसभा चुनाव के लिए पी. चिदंबरम द्वारा जमा एफीडेविट के अनुसार उनके और उनकी पत्नी के पास करीब 95.66 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके ऊपर करीब 5 करोड़ रुपये की देनदारी भी है. वह महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य हैं. हालांकि उनके द्वारा बताई गई यह संपत्ति चार साल पहले हुए राज्यसभा चुनावों के हैं. उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने अपनी संपत्ति 80 करोड़ रुपये घोषित की है. यानी चिदंबरम परिवार के पास करीब 175 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति है.