पूरी दुनिया में भारत सबसे अधिक सल्फर डाईऑक्साइड (SO2) का उत्सर्जन करता है. इसके पीछे बड़ा कारण है देश में कोयले से चलने वाले पावर प्लांट और कोयले का जलाया जाना. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के सैटेलाइट ओजोन मॉनिटरिंग इंस्ट्रूमेंट ने यह आंकड़े जमा किए हैं. पूरी दुनिया में 15% से अधिक सल्फर डाईऑक्साइड का उत्सर्जन भारत करता है.
सल्फर डाईऑक्साइड का उत्सर्जन वायु प्रदूषण की सबसे बड़े कारणों में से एक है. वायुमंडल में सल्फर डाईऑक्साइड का स्रोत फैक्ट्रियों में जलने वाले जीवाश्म ईंधन (कोयला) होते हैं. पर्यावरण के लिए काम करने वाली गैर-सरकारी संस्था ग्रीनपीस ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के उपग्रह की मदद से देश के 20 पावर प्लांट वाले शहरों का अध्ययन कर यह रिपोर्ट तैयार की है.