उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है. पार्टी संगठन के चुनाव तीन चरणों में होंगे. संगठन के चुनाव 11 सितंबर, 11 अक्टूबर और 11 नवंबर को कराए जाएंगे.
यूपी भाजपा की हुई महत्वपूर्ण बैठक में यह तारीखें तय की गईं. लखनऊ में विधानसभा उपचुनाव और संगठनात्मक चुनाव को लेकर शनिवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें ये निर्णय लिया गया. केंद्रीय चुनाव अधिकारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, यूपी चुनाव अधिकारी आशुतोष टंडन की उपस्थिति में हुई बैठक में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को तीन महीने का टारगेट दिया गया.
वहीं संगठन के चुनाव को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराए जाने की हिदायत दी गई है. यह कहा गया कि किसी के प्रति भी किसी भी प्रकार का भेदभाव और पक्षपात किए बिना ही संगठन के चुनाव संपन्न कराए जाएं.