एक्टर सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म लाल कप्तान को लेकर बीटाउन में चर्चा है. सैफ के 49वें बर्थडे पर फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद एल राय ने फिल्म का टीजर जारी किया है. फिल्म में सैफ के फर्स्ट लुक ने जिस तरह लोगों को उत्सुक किया था, उससे दोगुनी उत्सुकता फिल्म के टीजर में सैफ के किरदार को देखने के बाद हो सकता है. दरअसल, सेक्रेड गेम्स में अपने डिसेंट लुक के बिल्कुल अपोजिट फिल्म लाल कप्तान में सैफ एक नागा साधु के लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म के टाइटल की तरह ही फिल्म का टीजर भी लाल बैकग्राउंड में है. इसमें सैफ कहते हैं, “हर राम का अपना रावण, हर राम का अपना दशहरा.” इरोस एंटरटेनमेंट की ओर से फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है. कुल 40 सेकेंड के इस टीजर में सैफ अली खान जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं. नागा साधू के किरदार में नजर आ रहे सैफ अपने माथे पर भस्म लगाते दिख रहे हैं.