स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्योहार अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नी और सोनाक्षी सिन्हा के लिए सौगात लेकर आया है. मिशन मंगल ने बंपर ओपनिंग हासिल की हैं. मिशन मंगल ने 29.16 करोड़ के साथ खाता खोला है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने पहले दिन फिल्म की कमाई के आंकड़े साझा किए हैं. वैसे पहले दिन 29 करोड़ तक की कमाई के अनुमान भी लगाए गए थे. इस कमाई के साथ मिशन मंगल अक्षय कुमार के करियर की हाईएस्ट ओपनर फिल्म बन गई है. बता दें कि 2018 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार गोल्ड लेकर आए थे. गोल्ड ने 25.25 करोड़ की कमाई की थी. अक्षय की 2019 में रिलीज हुई केसरी ने 21.50 करोड़ की कमाई की थी. पिछले कुछ सालों से स्वतंत्रता दिवस वीकेंड में अक्षय कुमार की फिल्में रिलीज होती हैं. फिल्मों ने कमाई के रिकॉर्ड भी बनाए हैं. फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है. फिल्म में कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन और शरमन जोशी भी अहम रोल में हैं. मिशन मंगल को काफी पसंद किया जा रहा है. लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. अक्षय कुमार के अलावा वि्दया बालन की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हो रही है.