धमकी या वसूली पर थाने में दर्ज कराएंगे मुकदमा और होगा आरपार का संघर्ष : विजय कुमार पाण्डेय
सुल्तानपुर : जनपद की कादीपुर तहसील में गावं के दबंगों की शह पर चल रहे अवैध निर्माण कार्य पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी कादीपुर श्री जयकरन मौर्य ने निर्माण कार्य को गिरवा दिया, मामला यह था कि मौजा मुरारपुर में ग्राम-सभा की जमीन पर अवैध निर्माण स्थानीय दबंगों के दिशा-निर्देश पर कराया जा रहा था, पीड़ित परिवार ने बार-बार प्रधान से कार्यवाही करने को कहा लेकिन उन्होंने स्थानीय दबंगों के दबाव में कदम उठाने से इंकार कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना विजय कुमार पाण्डेय को दी, उन्होंने एसडीएम कादीपुर को इसकी सूचना देते हुए तत्काल कदम उठाने को कहा जिस पर एसडीएम कादीपुर ने तुरंत हल्का लेखपाल और कानूनगो को मौके पर भेजा तो पाया गया कि अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है, उन्होंने तत्काल निर्माण कार्य को रोंकने और निर्मित दीवार को गिराने की कार्यवाही की, लेकिन अब दबंग कानून को हाथ में लेने पर आमादा हैं और पीड़ित परिवार के खिलाफ उत्तेजक और अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं और 65 हजार रुपए की मांग पीड़ित कर रहे है जिसकी आमदनी 65 रुपए भी नहीं हैं।
स्थानीय निवासी एंव पूर्व महामंत्री अधिवक्ता विजय कुमार पाण्डेय ने मीडिया के पूंछे जाने पर कहा कि “अंतिम-आदमी” के विरुद्ध किसी भी प्रकार की हिंसा या वसूली की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी जाएगी और जो भी लोग रकम की मांग कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं उनके विरुद्ध संबंधित थाने में मुकदमा पंजीकृत कराकर कार्यवाही की मांग की जाएगी, विजय कुमार पाण्डेय ने आगे कहा कि जिस आदमी ने अपनी सुरक्षा के लिए प्रधान को चुना था आज वही बाहुबलियों के साथ खड़ा दिखाई पड़ रहा हैं और ‘न्याय’ की जगह ‘अन्याय’ के साथ खड़ा हो गया है, विजय पाण्डेय ने आगे कहा कि ग्राम-सभा में कराए गए कार्यों में भारी अनियमितता का संदेह भी है इसलिए इस पर आगे की कर्यवाही पर ग्रामवासी विचार कर रहे हैं, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ग्रामवासियों के इस संघर्ष में मजबूती से उनके साथ खड़ा रहूँगा और हर मोर्चे पर अराजक तत्वों से संघर्ष करेंगे चाहे वे गाँव के स्थनीय तत्व हो या फिर बाहरी।