संयुक्त राष्ट्र : जम्मू कश्मीर से जुड़े संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुतारेस ने चिंता जाहिर की है और दोनों पड़ोसियों से संयम बरतने का अनुरोध किया है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति से चिंतित हैं और उस पर नजर रख हुए हैं। हम सभी पक्षों से संयम बरतने का अनुरोध करते हैं।’ भारत सरकार के फैसले पर पाकिस्तान द्वारा इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन बताने के सवाल के जवाब में दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को भारत में कश्मीर में लगाई गईं पाबंदियों की खबरों की जानकारी है।संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की मसले के समाधान में कोई भूमिका निभाने की मंशा के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हम तनाव बढ़ने से फिक्रमंद हैं। जहां तक बात रही संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की भूमिका की तो वह कई बार अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं और उनका अब भी वही रुख है।’ वह संयुक्त राष्ट्र के इस रुख का हवाला दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका दफ्तर हमेशा उपलब्ध है बशर्ते दोनों पक्ष इसके लिए उनसे कहें।