इसी बीच एबीवीपी के मयंक सिंह ने भी जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने पर केंद्र के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के प्रयासों से 70 साल से उलझ रहा जम्मू कश्मीर विवाद को दो टूक में ही निर्णय दे दिया गया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से जम्मू कश्मीर के नौजवानों को रोजगार मिलेगा, बाहरी राज्य से बड़े-बड़े उद्योगपति जम्मू कश्मीर राज्य में औद्योगिक इकाइयां लगाएंगे जिससे राज्य में बेरोजगारी खत्म होगी। इसी बीच इस प्रकार पिछले 70 सालों से जम्मू कश्मीर में आंतकवाद का साया मंडरा रहा था उस पर भी लगाम लग जाएगी।
एबीवीपी ने मनाया जश्न, बांटे लड्डू
कठुआ : केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर पर लिए गए फैसले का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कठुआ इकाई ने जमकर सराहना की गई। केंद्र सरकार के इस निर्णय के बाद कठुआ में जगह-जगह लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया गया। विभिन्न वर्गों ने सरकार की इस कार्यवाही को ऐतिहासिक करार दिया। स्थानीय लोगों की मानें तो यह निर्णय बहुत पहले हो जाना चाहिए था और इस निर्णय के बाद जम्मू कश्मीर में विकास को गति मिलेगी वहीं आतंकवाद पर भी लगाम लग पाएगी।