कठुआ : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने पर कठुआ में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है। इस दौरान शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए और पंजाबी गाने बजाकर नाचते नजर आऐ। जगह-जगह आतिशबाजी की। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। सोमवार को राज्यसभा में जैसे ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान किया वैसे ही कठुआ के लोग जश्न मनाने लगे। लोगों ने मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी। शिवसेना के नेता नरेंद्र तांगड़ी ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आज हमारा जम्मू-कश्मीर आजाद हुआ है।