बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस काजोल आज अपना 45वां बर्थडे मना रही हैं. पत्नी के इस खास पल को और भी शानदार बनाते हुए अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काजोल की एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में काजोल चेयर पर आराम फरमाते नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए अजय ने लिखा है, ‘उठ जाओ! तुम्हें अभी तुम्हारी ब्यूटी स्लीप की जरूरत नहीं’. अजय के इस कमेंट पर काजोल ने भी अजय के मजे लेते हुए जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है, ‘मैं जाग रही हूं. बस अभी पता चला कि युग का स्कूल बंद है. अभी छुट्टियां हैं.’ खैर, अजय ने इस कैप्शन में कहीं भी काजोल के बर्थडे का जिक्र नहीं किया. लेकिन फैंस ने अजय के इस पोस्ट पर काजोल को जन्मदिन की बधाइयां दी है.