जम्मू-कश्मीर से धारा 35ए को हटाने की खबरों के बीच नरेंद्र मोदी सरकार को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 35-ए को हटाने के फैसले का भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की सहयोगी पार्टी जनता दल(यूनाइटेड) विरोध कर सकती है. अगर संसद में मोदी सरकार 35ए को हटाने का प्रस्ताव लाएगी तो नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू इसका विरोध करेगी.