बेहतर टाईब्रेक स्कोर से चलते मेधांश बने ओपन वर्ग के चैंपियन

नाइट लीडर्स चेस टूर्नामेंट

लखनऊ। एक्सीलिया स्कूल के मेधांश सक्सेना ने टाईब्रेक स्कोर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर नाइट लीडर्स चेस टूर्नामेंट मेें ओपन वर्ग का खिताब जीत लिया। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित इस टूर्नामेंट में आयु वर्ग के मुकाबलों में कार्तिकेय मिश्रा, अणर्व और विश्वास चैंपियन बने। ओपन वर्ग के पांचवें व अंतिम राउंड में मेधांश सक्सेना व रवि शंकर ने ड्रा खेलते हुए आधे-आधे अंक बांटे। अंतिम राउंड के बाद मेधांश सक्सेना व रवि शंकर के समान साढ़े चार-साढे़ चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के आधार पर मेधांश पहले व रवि शंकर दूसरे स्थान पर रहे। रंजन भट्टाचार्य, सौरभ पाल व दीप सिंह के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते रंजन भट्टाचार्य तीसरे, सौरभ पाल चौथे व दीप सिंह पांचवें स्थान पर रहे।

अंडर-10 आयु वर्ग में लखनऊ पब्लिक काॅलिजिएट के कार्तिकेय मिश्रा सर्वाधिक चार अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। जागरण पब्लिक स्कूल के अक्षत अभिनव व शिवानी पब्लिक स्कूल के उज्जवल राज श्रीवास्तव के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के आधार पर अक्षत दूसरे व उज्जवल तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-14 आयु वर्ग में एक्सीलिया स्कूल के अणर्व तिवारी, शिवानी पब्लिक स्कूल के अक्षत भटनागर और संस्कृति स्कूल के कौंतेय सिंह राजकुमार के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते अणर्व तिवारी पहले, अक्षत दूसरे व कौंतेय सिंह तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-16 आयु वर्ग में एसआरएमपीएस के विश्वास कंछल सर्वाधिक तीन अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। एसआरएमपीएस के ही सुमित सोनी डेढ़ अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com