बार्डर पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिया को दबोचा

चंडीगढ़ : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उसे शनिवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर फिरोजपुर के ममदोट क्षेत्र से दबोचा गया। खुफिया एजेंसियों और बल के अधिकारियों ने पूछताछ के बाद पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार शनिवार को बीएसएफ की 118 बटालियन के जवान सीमा पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में घुसे व्यक्ति को बीओपी गेट नंबर 215/6 के पास बल के जवानों ने चेतावनी देकर हिरासत में ले लिया। घुसपैठिये की पहचान जिला टोभा टेक सिंह (पाकिस्तान) निवासी याकूब के रूप में हुई है। तलाशी में उसके पास चार विजिटिंग कार्ड, दो मुस्लिम टोपी और कुछ अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com