जम्मू-कश्मीर में आसमान छूते हवाई किराये पर मंत्रालय सख्त

किराये पर लगाम लगाने की दी हिदायत 

नई दिल्ली : अमरनाथ यात्रा पर गए तीर्थ यात्रियों को वापस लौटने की एडवाइजरी जारी करने के बाद आसमान छूते विमान किराये पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सख्त रुख अपनाया है। नागरिक विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट करके शनिवार को सभी विमानन सेवा प्रदाता कंपनियों से बढ़ते किराये पर लगाम लगाने को कहा है। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए प्रशासन की ओर से अमरनाथ यात्रा पर गए यात्रियों को जल्द से जल्द घाटी छोड़ने के लिए जारी की गई एडवाइजरी के बाद श्रीनगर से उड़ने वाली सभी फ्लाइट्स की सीटें फुल हाेने और किराया बढ़ने की रिपोर्ट मीडिया में आने लगीं। कुछ फ्लाइट्स का किराया 21 हजार से 25 हजार रुपये तक पहुंच गया है।

श्रीनगर से मुंबई के लिए रविवार का न्यूनतम किराया 16,700 रुपये है और कुछ प्लाइट्स में तो यह 25 हजार रुपये तक है। रविवार को श्रीनगर से दिल्ली रूट की फ्लाइट्स के लिए शुरुआती किराया जहां 15,500 रुपये है तो डायरेक्ट और वन स्टॉप फ्लाइट्स के लिए प्रति यात्री 21,000 रुपये तक देने पड़ रहे हैं। श्रीनगर से मुंबई के लिए रविवार को न्यूनतम किराया 16,700 रुपये है और कुछ प्लाइट्स में यह 25 हजार रुपये तक है। श्रीनगर से जम्मू का न्यूनतम किराया 4 हजार से बढ़कर 12 हजार रुपये तक हो गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com