अमेरिका ने ईरान के विदेश मंत्री पर लगाया प्रतिबंध

वाशिंगटन : अमेरिका ने ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जारिफ पर प्रतिबंध लगा दिया है और कहा है कि उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खुमैनी के गैर जिम्मेदाराना एजेंडों को मूर्त रूप दिया है और दुनिया भर में उनके प्रमुख प्रवक्ता के रूप में बड़ी भूमिका निभाई है। इस बीच प्रतिबंधों को दरकिनार करते हुए जरीफ ने कहा कि अमेरिका के इस कदम से ऐसा प्रतीत होता है कि उनके एजेंडा के लिए वह बड़ा खतरा हैं। उन्होंने आगे कहा, ” इन प्रतिबंधों से मुझे और मेरे परिवार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योकि ईरान के बाहर न तो मेरी संपत्ति है और ना ही बनाने का इरादा है।”

जवाद ने ट्वीट कर कहा है कि प्रतिबंध लगाने का मुख्य कारण है कि मैं दुनियाभर में ईरान का प्रवक्ता हूं। यही असलियत है जो अमेरिका के लिए दुखदायी है। दरअसल,साल 2015 के परमाणु समझौता से अमेरिका के एक तरफा अलग होने के बाद तेहरान और वाशिंगटन में तनाव बढ़ गया है। इस साल मई महीने के बाद के बाद के घटनाक्रमों से दोनों देशों में सीधा संघर्ष की स्थिति बन गई है। उल्लेखनीय है कि खाड़ी में विदेशी टैंकरों पर हमले, ईरान के तेल टैंकर जब्त करने और जवाब में ब्रटिश तेल टैंकर को जब्त किए जाने से हालात बिगड़ गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com