नापाक दावा : बिना उकसावे के भारतीय सेना ने पीओके में की गोलीबारी
पाकिस्तानी अखबारों की सुखियां
नई दिल्ली : पाकिस्तान से मंगलवार को प्रकाशित लगभग सभी अखबारों ने जम्मू व कश्मीर में अनुच्छेद-35 एक को लेकर मुफ्ती-ए-आजम नासिरुल-इस्लाम के बयान को अपने यहां जगह दी है। दैनिक जंग ने जहां इसे अपने प्रथम पृष्ठ पर जगह दी है तो वहीं रोजनामा एक्सप्रेस न्यूज और नवाएवक्त ने अपने देश-दुनिया के पन्ने पर इसे प्रकाशित किया है। एक्सप्रेस न्यूज ने ‘कश्मीर में अनुच्छेद 35-ए खत्म करने की तैयरियां’ के शीर्षक से एक विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की है। इसमें उसने गत दिनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के श्रीनगर दौरे का उल्लेख करते हुए कहा है कि इस दौरान उन्होंने पुलिस, सेना और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों सेक्योरिटी के मुद्दे पर बातचीत की। इसके फौरन बाद ही घाटी में दस हजार अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती से वहां के लोग पहले से आशंकित थे कि कुछ बड़ा होने वाला है। अखबार ने इस पर मुफ्ती-ए-आजम नासिरुल इस्लाम की प्रतिक्रिया को भी जोड़ा है। नवाएवक्त ने भी इसी तरह की विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की है जबकि दैनिक जंग अपने समाचार में केवल मुफ्ती-ए-आजम के बयान को छापा है। इसमें उन्होंने चेतावनी दी है कि अनुच्छेद 35-ए में किसी तरह की छेड़छाड़ आग से खेलने जैसी होगी। इसके संगीन परिणाम होंगे और हर संभव विरोध किया जाएगा।
पाक अधिकृत कश्मीर में एलओसी पर गोलीबारी की घटना को नवाएवक्त, रोजनामा पाकिस्तान, दुनिया और एक्सप्रेस न्यूज ने अपने प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित किया है। इन समाचारपत्रों ने दावा किया है कि बिना किसी उकसावे के भारतीय सेना ने पोओके के तत्ता पानी इलाके में गोलीबारी की। रिपोर्ट के अनुसार पीओके हवेली जिला में खुर्शीदाबाद और नेजापीर सेक्टर में हुई इस घटना में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच महिलाओं समेत 7 लोग घायल हो गए। जंगबंदी का उल्लंघन किए जाने को लेकर पाक द्वारा भारतीय डिप्टी हाई कमिश्नर गौरव अहलूवालिया को करने और विरोध जताने की खबर को भी इसी के साथ जोड़ा गया है। जबकि रोजनामा पाकिस्तान ने इस समाचार को अलग से प्रकाशित किया है। इसके अलावा नवाएवक्त और रोजनामा दुनिया ने उत्तर प्रदेश के चंदौली में 15 वर्षीय मुसलमान लड़के को जय श्रीराम न कहने पर जला डालने की घटना को भी अपने प्रथम पृष्ठ पर जगह दी है।
रोजनामा जंग और नवाएवक्त ने भारतीय वायुसेना के लिए रूस के साथ भरत के 1500 करोड़ रुपये के समझौते को भी पहले पन्ने पर जगह दी है। इसके अनुसार भारत रूस से आधुनिक आर-27 मिसाइल हासिल करेगा और यह मिसाइल एसयू-30 एमकेआई विमानों में लगाई जाएंगी। नवाएवक्त ने अंदरूनी पन्ने पर भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी द्वारा उत्तर प्रदेश में आइंदा 5 वर्षों में पावर और फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में 55 अरब रुपये निवेश करने और पाक अधिकृत कश्मीर में आटे का संकट होने की खबरों को भी जगह दी है। गौरतलब है कि पीओके में आटे की किल्लत की वजह से वहां की सरकार के विरुद्ध जनता द्वारा जबरदस्त धरने-प्रदर्शन किए जा रहे हैं। रोजनामा दुनिया ने उत्तर प्रदेश की पहली गवर्नर के तौर पर आनंदी बेन पटेल के शपथ लेने को अपने देश दुनिया के पृष्ठ पर जगह दी है। उधर पाकिस्तान के अधिकतर अखबाराें ने प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान को अपना प्रमुख समाचार बनाया है जिसमें उन्होंने देश के अल्पसंख्यकों पर होने वाले अत्याचारों के संदर्भ में कहा है कि जबरन धर्म परिवर्तन इस्लाम में नहीं है। कुछ लोगों ने इस्लाम के नाम पर राजनीतिक दुकानें खोल रखी हैं।