सीरियाई शासन और रूसी हवाई हमलों में शनिवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में 15 नागरिकों की मौत हो गई. मारे गए लोगों में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे हैं. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने यह जानकारी दी है. गौरतलब है कि 26 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बैचलेट (Michelle Bachelet) ने कहा था कि बीते दस दिन में सीरिया में सरकारी हमलों में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इसमें 26 बच्चे शामिल हैं.