बांग्लादेश को हालिया इस महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. होने वाली इस तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए बांग्लादेश ने तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान को टीम में शामिल किया है जो अभी भी पूरी तरह फिट नहीं है. आपको बता दें कि मुस्ताफिजूर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए चोटिल हुए थे जिसके बाद से वह क्रिकेट से बाहर हो चुके है. वह अपनी इस चोट के कारण जून में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला भी नहीं खेल पाए थे.
बांग्लादेश टीम : मशरेफ मुर्तजा (कप्तान) , शाकिब अल हसन, तामिम इकबाल, अनामुल हक, महमुदूल्लाह रियाद, मुसद्दक हुसैन, नजमुल हुसैन, मेहदी हसन, नजमुल इस्लाम, रूबेल हुसैन, मुस्ताफिजूर रहमान, लिटन दास, मुशफिकर रहीम, शब्बीर रहमान, अबू हैदर , अबू जायद.
ज्ञात हो कि बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज ने अब तक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से टूर्नामेंट में अपना पहला सीजन खेला था. इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. 17 मैच खेलकर 17 विकेट झटकने वाले इस खिलाड़ी ने टीम की खिताबी जीत में अपना अमूल्य योगदान दिया था. हालिया वह मुंबई की तरफ से खेल रहे है और इसी दौरान खेलते हुए वह चोटिल हुए थे.