लॉस एंजेल्स : मुंबई की झुग्गी बस्तियों के एक बहुचर्चित एक्रोबेटिक नृत्य ग्रुप ‘विकास’ (एक्रोबेटिक-वी) ने एनबीसी के एक कार्यक्रम ‘अमेरिका ग़ॉट टैलेंट’ में कलाबाज़ी (एक्रोबैटिक) और नृत्य से ऐसा अद्भुत धमाल मचाया कि इस ग्रुप को ‘गोल्डन बज़र’ के नाम पर हॉलीवुड में फ़िल्म जगत के सामने प्रदर्शन का सीधा न्योता मिल गया। मुंबई से अमेरिका आए 29 सदस्यीय ग्रुप के गत 23 जुलाई को किए प्रदर्शन को देखने के बाद निर्णायक जज जूलीएन हौग़ ने कहा, ‘वाह, क्या बात है! इस ग्रुप के सदस्यों ने जिस तरह कलाबाज़ी, समन्वय और स्ट्रेंथ के बल पर जो प्रदर्शन किया है, वह अनूठा है। उन्हें इस ग्रुप पर नाज़ है।’ वहीं, गेस्ट जज और पूर्व एथलीट तथा एनबीए चैम्पियन ड्वेन वाडे ने कहा कि इस प्रदर्शन को देखकर उनका दिल तेज़ी से धड़कने लगा है।
इस ग्रुप में 12 वर्ष से 27 वर्ष की आयु के बाल-युवा कलाकारों ने जोखिम उठाकर जिस तरह कलाबाज़ी की, उसे देखना अद्भुत अनुभव रहा। वह जब यह प्रदर्शन देख रहे थे, तो उन की ‘गोल्डन बज़र’ से अंगुलियां हट ही नहीं रही थीं। वाडे के साथ उनकी पत्नी गेबरियल यूनियन भी मौजूद थीं। ग्रुप लीडर ने बताया कि इस ग्रुप में एक होनहार सदस्य ‘विकास’ की छह साल पहले कलाबाज़ी करते हुए मृत्यु हो गई थी। इसके बाद डाँस ग्रुप के सभी सदस्यों ने मिलकर मन में ठान लिया था कि वह ऐसा कुछ करना चाहते है, जिससे हम अपने मित्र को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकें। इसी लिए ग्रुप का नाम भी उन्होंने विकास के नाम पर रखा।