खाड़ी में बढ़ते तनाव के बीच यूके ने होर्मूज स्ट्रेट से गुजरने वाले सभी ब्रिटिश जहाजों की सुरक्षा के लिए युद्धपोत की तैनाती करने का फैसला किया है. गुरुवार को ब्रिटेन के एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, रॉयल नेवी को ब्रिटिश झंडों वाले जहाजों की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी दी गई है. वैश्विक व्यापार व्यवस्था के लिए आवागमन की स्वतंत्रता बनाए रखना जरूरी है और हम इसके लिए हर संभव कदम उठाएंगे.