दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को वंदे मातरम् को राष्ट्रगान का दर्जा देने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही राष्ट्रगान के तर्ज पर वंदे मातरम के प्रचार-प्रसार की मांग को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया। गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल कर वंदे मातरम को राष्ट्रगान का दर्जा देने की मांग की गई थी। याचिका में देश के सभी स्कूलों में प्रतिदिन वंदे मातरम गाये जाने को अनिवार्य बनाने की मांग भी की गई थी।