अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे के बाद व्हाइट हाउस ने पहली बार भारत और अमेरिका के संबंधों पर बयान दिया किया है. व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच संबंध अच्छे हैं और ये संबंध और मजबूत हो रहे हैं. व्हाइट हाउस के सलाहकार केलियाने कॉनवे ने कहा कि हमारे भारत सरकार के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और ये संबंध और मजबूत हो रहे हैं. कॉनवे का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता करने की बात कही थी. हालांकि भारत सरकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस बात को सिरे से खारिज कर दिया था. भारत सरकार का कहना है कि पीएम मोदी ने कश्मीर मामले पर उनसे मध्यस्थता का अनुरोध नहीं किया था.