बोरिस जॉनसन होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री

लंदन : पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री पद की दौड़ में वर्तमान विदेश मंत्री जेरेमी हंट को पराजित कर दिया है। जॉनसन को ब्रिटेन की सत्तारुढ़ कंजरवेटिव पार्टी में नेता पद के लिए हुए चुनाव में 87.4 प्रतिशत मिले हैं। समाचार पत्र संडे टाइम्स के मुताबिक, जॉनसन मंगलवार देश का प्रधानमंत्री चुन लिए गए। वह देश की दूसरी महिला प्रधानमंत्री टेरेसा मे की जगह लेंगे। दरअसल ब्रेग्जिट को मुकाम तक पहुंचान में विफल रहने पर मे ने जून महीने में कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पद से  इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद ब्रिटेन एक नए नेता की तलाश कर रहा था।
प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद बोरिस जॉनसन जब 10 डाउनिंग स्ट्रीट में प्रवेश करेंगे, तो उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती ब्रेग्जिट  विवाद को समाप्त करने की होगी। पिछले महीने बोरिस जॉनसन ने कहा था कि 31 अक्टूबर तक वह अपनी योजना को हर हाल में अमलीजामा पहनाएंगे, डू ऑर डाई, चाहे जो कुछ भी हो। विदित हो कि ब्रिटेन को इस साल 31 अक्टूबर तक यूरोपियन यूनियन (ईयू) से अलग होने की प्रक्रिया पूरी करनी है। बोरिस जॉनसन यूरोपीय संघ से बिना किसी समझौता के बाहर निकलना चाहते हैं, लेकिन उनका यह फैसला ब्रिटिश अर्थव्यवस्था के लिए जोर का झटका साबित हो सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com