राष्ट्रपति से मिले अर्मेनिया और वियतनाम में भारत के राजदूत

नई दिल्ली : अर्मेनिया में भारत के राजदूत किशन दान देवल और वियतनाम में भारत के राजदूत प्रणय कुमार वर्मा ने मंगलवार को यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से अलग-अलग मुलाकात की। किशन दान देवल भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस’) के 2003 बैच के अधिकारी हैं। वह इससे पहले मॉरीशस में भारत के उप उच्चायुक्त थे। प्रणय कुमार वर्मा 1994 कैडर के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं। वह इससे पहले विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात थे। इसके अलावा गुजरात विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमनलाल वोरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल और डॉ. बालमुकुंद अग्रवाल, समन्वयक, प्रतिभा विकास परिषद, कानपुर के साथ आए एक अन्य प्रतिनिधिमंडल ने भी राष्ट्रपति से मुलाकात की।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com