समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की जमीन विवाद मामले में मुश्किल लगातार बढ़ती जा रही है. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने योगी सरकार को आजम खान के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है. दो दिन पहले कांग्रेस नेता फैसल खान लाला, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल सलाम के नेतृत्व में किसानों ने राजभवन पहुंचकर अपनी जमीन वापस दिलाने और आजम खान की गिरफ्तारी की मांग का एक ज्ञापन राम नाईक को सौंपा था. इसको गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कार्रवाई के निर्देश दे दिए.