नई दिल्ली : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म खानदानी शफाखाना कानूनी पचड़े में पड़ गयी है। दिल्ली के एक सेक्सोलॉजिस्ट ने इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। कोर्ट इस याचिका पर 23 जुलाई को सुनवाई करेगा। याचिका जानेमाने सेक्सोलॉजिस्ट डॉ हकीम हरिकिशन लाल के पुत्र डॉ. विजय एबॉट ने दायर किया है। याचिका में कहा गया है कि बिना उनकी अनुमति के उनके पिता के नामी ट्रेडमार्क खानदानी शफाखाना का इस्तेमाल गैरकानूनी है। याचिकाकर्ता ने फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार और डायरेक्टर शिल्पी दासगुप्ता को लीगल नोटिस भी भेजा था। याचिका में कहा गया है कि फिल्म के प्रोड्यूसर ने उनके ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कर कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया है। याचिकाकर्ता ने सेंसर बोर्ड को भी पत्र लिखकर खानदानी शफाखाना को सर्टिफिकेट नहीं देने की मांग की थी। ये फिल्म दो अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा अनु कपूर, कुलभूषण खरबंदा नजर आएंगे।