राज्य सरकार जल्द ही बेनामी सम्पति का कानून लाएगी. बेनामी सम्पति को जब्त करने के लिए कठोर कानून बनाया जायेगा, ताकि प्रदेश में कोई भी भ्रष्टाचारी पनप न सके. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान इस बात का एलान किया. मुख्यमंत्री की माने तो किसी भी हाल में उत्तराखंड में संपत्ति के नाम पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, फिर इसमें कोई भी इस कानून के दायरे में आ जाए.