चंद्रयान 2 के जरिए अंतरिक्ष की दुनिया में भारत एक और इतिहास रचने वाला है. मिशन चंद्रयान की लॉन्चिंग में अब कुछ ही घंटे का इंतजार है. रविवार शाम 6.43 मिनट पर 20 घंटे की उल्टी गिनती शुरू हो गई. आज दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर चंद्रयान 2 को लॉन्च किया जाएगा. चेन्नई से लगभग 100 किलोमीटर दूर सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र में दूसरे लांच पैड से चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण किया जाएगा. इस मिशन की लागत 978 करोड़ रुपये है.