लखनऊ : सीएम योगी के रविवार को सोनभद्र दौरे में उम्भा गांव के पीड़ितों के लिए घोषणाएं करने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट किया कि उम्भा गांव के पीड़ितों की आवाज का जब कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं, न्यायपसंद लोगों ने साथ दिया तब उप्र सरकार को भी लगा कोई गम्भीर घटना घटी है। प्रियंका वाड्रा ने कहा कि आज जो घोषणाएं की गयी हैं, उन पर जल्द अमल हो। आदिवासियों को जमीन का मालिकाना मिले और सबसे जरूरी कि गांव के लोगों को पूरी सुरक्षा हो।
प्रियंका गांधी ने शनिवार को मिर्जापुर गेस्ट हाउस में पीड़ितों से मुलाकात के बाद सभी पीड़ितों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा, घटना के बाद दर्ज मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने, जमीन का मालिकाना हक आदिवासी किसानों को देने तथा पीड़ित पक्ष के लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमा खत्म करने की मांग की थी। इसके बाद आज मुख्यमंत्री सोनभद्र पहुंचे और उम्भा गांव के खूनी संघर्ष मामले में पीड़ित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने मृतक सुखवंती की आश्रित पूनम को चेक दिया। साथ ही 21 घायलों के परिजनों को 50-50 हजार का चेक दिया। योगी आदित्यनाथ ने जिला अस्पताल जाकर घायलों और परिजनों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जो जहां पर खेत जोत रहा है, वहां वह जोतता रहेगा। इसके साथ ही मृतकों के खाते में 412500 की राशि समाज कल्याण विभाग की ओर से भेजी गई है, जो सोमवार को खाते में पहुंच जाएगी।