वाशिंगटन : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुचने से पूर्व ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान में प्रेस की आजादी को लेकर चिंता व्यक्त की है । उसने यह भी कहा है कि वह इस मुद्दे को देश की सरकार के सामने उठाएगा। ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा है कि इस मुद्दे को पाकिस्तान की सरकार के सामने उठाया जायेगा। अधिकारी ने कहा कि प्रेस की आजादी में कटौती करना हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय है। इस मुद्दे को पाकिस्तानी नेताओं के आने वाले प्रतिनिधिमंडल के साथ उठाए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर दबाव डालना और उन्हे डराना-धमकाना स्वीकार नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान में पिछले काफी सालों में इस तरह की घटनाओं में इजाफा हुआ है। हम ऐसी घटनाओं के प्रति चिंतित हैं। इसके अलावा अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान में पिछले साल गैर सरकारी संगठनों के पंजीकरण रद्द करने का मुद्दा भी उठाया जायेगा। इस प्रकार के कई अंतरराष्ट्रीय संगठन पाकिस्तान के लोगों की मदद कर रहे हैं। अमेरिका स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है।