रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की महिला कर्मियों को जल्द ही दंगों और भीड़ हिंसा का सामना करने के लिए सुरक्षा कवच (बॉडी गियर) मिलने वाला है। ये सुरक्षा कवच उनके नाप के हिसाब से होगा यानि कि वो उनको एक दम फिट आएगा। सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि आजादी के बाद से महिला कर्मियों को पुरुषों के लिए डिजाइन किए गए भारी और बड़े साइज वाले सुरक्षा कवच का इस्तेमाल करना पड़ता है। इस सुरक्षा कवच से पत्थरबाजी की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए श्रीनगर में तैनात लगभग 300 महिला सीआरपीएफ जवानों को फायदा होगा।