बीयर उत्पादन करने वाली देश की प्रमुख कंपनी यूनाइटेड ब्रूवरीज लिमिटेड (UBL) को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है. पिछले साल अगस्त में इसके प्लांट जांच के लिए अमेरिका से आए यूएस फूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने अपनी रिपोर्ट में ऐसी कई शिकायतें की हैं जो हैरान करने वाली हैं. इन शिकायतों के अनुसार, कंपनी के बीयर कैन गोदाम में पक्षियों के बीट, गंदगी देखी गई, तो उनके वाशरूम में साबुन, टॉयलेट पेपर तक नहीं था. गौरतलब है कि यह पहले विजय माल्या की कंपनी थी. 1983 में विजय माल्या इसके चेयरमैन बने थे. लेकिन बैंक कर्ज डिफाल्ट मामले में उनके फरार होने के बाद प्रबंधन में बदलाव आया. जून 2018 में सरकार के आदेश पर कंपनी में माल्या के करीब 1000 करोड़ रुपये के शेयर जब्त कर लिए गए और बाद में उनकी बिक्री कर दी गई थी. फिलहाल बीयर की एक और दिग्गज कंपनी हीनेकेन यूबीएल की बड़ी शेयरधारक है.