उत्तराखंड में बारिश के कारण लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. सोमवार को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर भारी भूस्खलन हुआ. चमोली के करीब लंगासु में हुए इस भूस्खलन के कारण एनएच-58 को बंद कर दिया गया है. अभी हाल में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के सरिचामशिल गांव में अचानक बाढ़ आ गई. हालांकि अगस्तमुनि ब्लॉक के सरिचामशिल गांव में बाढ़ से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. गंगोत्री के पास बारिश की वजह से भूस्खलन हो गया जिससे गंगोत्री राजमार्ग कुछ घंटों के लिए बाधित रहा. उत्तरकाशी जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने कहा कि मजदूरों ने राजमार्ग को साफ कर दिया.